Hindi, asked by s156110crohit18193, 6 months ago

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए -हमारे हरि हारिल की लकरी।मन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी। जागत सोवत स्वप्न दिवस-निसि, कान्ह-कान्ह जकरी।सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यों करुई ककरी।सु तौ व्याधि हमको ले आए, देखी सुनी न करी। यह तौ सूर तिनहि लै सौपो , जिनके मन चकरी।। प्रश्न-(I)गोपियों ने अपनी तुलना हारिल के पक्षी से क्यों की है?
हारिल पक्षी सदैव लकड़ी लिए उड़ता है
गोपियों को हारिल पक्षी पसंद है
श्रीकृष्ण के प्रति अपने एकनिष्ठ प्रेम के कारण
श्रीकृष्ण के प्रति अपनी नाराजगी के कारण।
प्रश्न-(II) नंद-नंदन विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

श्रीकृष्ण के लिए
उद्धव के लिए
गोपियों के लिए
नंद के लिए।
प्रश्न-(III) गोपियाँ किसे व्याधि कह रही है?

उद्धव की बातों को
श्रीकृष्ण के विरह को
उद्धव के योग ज्ञान को
श्रीकृष्ण के प्रेम को
प्रश्न-(IV) गोपियों को योग-साधना कैसी लगती है?

हारिल की लकड़ी की तरह
हारिल पक्षी के समान
जिसे कभी न देखा हो
कड़वी ककड़ी के समान
प्रश्न-(V) गोपियाँ योग का संदेश किनके लिए उपयुक्त समझती हैं?

जो श्रीकृष्ण से प्रेम नहीं करते
जिनका मन स्थिर नहीं है
जिनका मन स्थिर है
श्रीकृष्ण के लिए।​

Answers

Answered by nandini099
4

Answer: 1 श्री कृष्ण के प्रति अपने एकनिष्ठ प्रेम के कारण

2 श्री कृष्ण के लिए

3 उद्धव के योग ज्ञान को

4 कड़वी ककड़ी के समान

5 जिनका मन स्थिर नहीं है

Explanation : hoped you liked this answer please mark me as brainlist because I am new user and follow me I always follow back

Similar questions