निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन करें।
उड़ गया, अचानक लो,
भूधर
फड़का अपार पारद के पर।
रव शेष रह गए हैं निर्झर।
हैं टूट पड़ा भू पर अंबर।
धैंस गए धरा में सभय शाल।
उठ रहा धुआँ , जल गया ताल ।
-यों जलद यान में विचर-विचर
था इंद्र खेलता इंद्रजाल
(i) 'भूधर उड़ने का अर्थ है-
(क) पहाड़ गायब होना (ख) पहाड़ नष्ट होना
(1)
(घ) भूकम्प आना
(ग) पहाड़ का रेत होना
(ii) पृथ्वी पर क्या टूट पड़ा है?
(क) झरनों की आवाजें (ख) हवा की सरसराहट
(ग) नीला आकाश (अम्बर) (घ) भूधर
(1)
(ii) "टूट पड़ना का अर्थ है-
(क) नष्ट होना
(ख) नष्ट करना
होना
टुकड़े-टुकड़े
(ग) आक्रमण करना
(iv) धरती में भय के कारण कौन धंस गए हैं?
(क) वृक्ष
(ख) पर्वत
(ग) फूल
(घ) झील
Answers
Answered by
2
Answer:
क) पहाड़ गायब होना (ख) पहाड़ नष्ट होना
(1)
(घ) भूकम्प आना
(ग) पहाड़ का रेत होना
(ii) पृथ्वी पर क्या टूट पड़ा है?
(क) झरनों की आवाजें (ख) हवा की सरसराहट
(ग) नीला आकाश (अम्बर) (घ) भूधर
(1)
(ii) "टूट पड़ना का अर्थ है-
(क) नष्ट होना
(ख)
Similar questions