निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ और प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए-
"कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय ।
वा खाये बौरात है, या पाए बौराय ।।
Answers
Answered by
10
यहाँ पहले कनक का मतलब है "धतूरा" जो की एक मादक/नशीला पदार्थ है |
दूसरे कनक का मतलब है "सोना" (gold) |
भावार्थ- सोने की मादकता धतूरे से भी सौ गुनी ज्यादा है. धतूरे को खाने पर लोग बौराते हैं (मतलब नशे में आ जाते हैं ) परन्तु सोने को पाने मात्र से लोग बौरा जाते हैं |
यह यमक अलंकार का उदाहरण है |
यमक अलंकार - इसमें अलग अलग जगहों में प्रयुक्त एक ही शब्द के अलग अलग भावार्थ होते हैं |
Similar questions