Hindi, asked by aanandchoudhary45, 3 months ago

निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए
नाँचने के लिए खुला आँगन
गाने के लिए गीत
हँसने के लिए थोड़ी सी खिलखिलाहट
रोने के लिए मुट्ठी भर एकान्त
बच्चों के लिए मैदान
पशुओं के लिए हरी-हरी घास
बूढ़ों के लिए पहाड़ों की शांति
अथवा​

Answers

Answered by bhatiamona
3

निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए

नाँचने के लिए खुला आँगन

गाने के लिए गीत

हँसने के लिए थोड़ी सी खिलखिलाहट

रोने के लिए मुट्ठी भर एकान्त

बच्चों के लिए मैदान

पशुओं के लिए हरी-हरी घास

बूढ़ों के लिए पहाड़ों की शांति

प्रसंग : प्रस्तुत पद्यांश आरोह भाग-1 में संकलित कविता ‘आओ, मिलकर बचाएँ’  से लिया गया है | कविता कवयित्री निर्मला पुतुल द्वारा लिखी गई है |

संदर्भ : पद्यांश में कवयित्री अपने परिवेश को नगरीय अपसंस्कृतिक से बचाने के बारे में बताया गया है |

व्याख्या : कवयित्री कहती है बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण घर छोटे हो ते जा रहे है | नाचने के लिए खुला आंगन चाहिए तो हमें जनसंख्या को कम करना होगा | फिल्मी दुनिया से दूर रह कर अपने गीत बनाने होगे | तनाव से बचने के लिए अपनी हंसी को बचा कर रखना होगा , ताकी हम एकांत में हम हंस सके | अपनी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए हमें थोड़ा सा जगह चाहिए | बच्चों को खेलने के लिए बच्चों को खेलने के लिए मैदान, पशुओं के चरने के लिए हरी-हरी घास तथा बूढ़ों के लिए पहाड़ी प्रदेश का शांत वातावरण चाहिए। सबके लिए हमें आपसी सहयोग की आवश्यकता है | हमें मिलकर साथ देना होगा |

Similar questions