Hindi, asked by shrawasteedongre94, 4 months ago

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए:-

भारति जय-विजय करे!
कनक-शस्य-कमल धरे!
लंका पदतल-शतदल
गर्जितोर्मि सागर-जल
धोता शुचि चरण युगल
स्तव कर बहु-अर्थ भरे|
तरु-तृण-वन-लता वसन,
अंचल में खचित सुमन
गंगा-ज्योतिर्जल कण
धवल धार हार गले|
मुकुट शुभ्र हिम-तुषार
प्राण-प्रणव ओंकार,
ध्वनित दिशाएं उदार
शतमुख-शतरव-मुखरे!

1. यहां सरस्वती के रूप में किसकी वंदना की गई है?

1 point

देवी सरस्वती की

भारत माता की

विजय हासिल करनेवाले की

इनमें से कोई नहीं

2. सागर अपनी गर्जन द्वारा कौन सा कार्य कर रहा है?

1 point

अपना गुणगान

भारत का गुणगान

भारत की स्तुति

भारत को शक्ति दिखा रहा है

3. भारत माता का वस्त्र किन्हें कहा गया है?

1 point

गंगा की लहरों को

हिमालय की बर्फ को

वृक्षों, लताओं, वनों और घास को

विभिन्न प्रकार के रंगीन कपड़ों को

4. भारत माता का मुकुट किसे कहा गया है?

1 point

पथरीले हिमालय को

हरे-भरे हिमालय को

लघु हिमालय को

श्वेत बर्फिले हिमालय को

5. "शतदल" का पर्यायवाची शब्द है?

1 point

कमल

गुलाब

गेंदा

गुड़हल

Answers

Answered by madhavibagam831
0

Answer:

sorry i can't understand you

Similar questions