Hindi, asked by xxxxxxxxxxx5415, 10 months ago

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिये।
स्वतंत्र भारत का सम्पूर्ण दायित्व आज विद्यार्थियों के ऊपर हे क्योकि आज जो विद्यार्थी हे वो ही कल स्वतंत्र भारत के नागरिक होंगे। भारत की उन्नति और उत्थान उन्ही की उन्नति और उठान पर निर्भर करती हे अत: विद्याथियो को अपने भावी जीवन का निर्माण बड़ी सतर्कता और सावधानी से करना चाहिए। उन्ही प्रत्येक क्षण अपने राष्ट्र, अपने समाज, धर्म को बलप्राप्त हो सके जो विद्यार्थी दृष्टिकोन से अपने अपने जीवन का निर्माण नहीं करते वे राष्ट्र और समाज के लिए भारपूर्वक होते हे?
१) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिये।

Answers

Answered by kaushlyalimba
5

भारत कि स्वतंत्रता विद्यार्थी के हाथ है

Answered by rajnibachhil
1

Answer:

उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिये।

Similar questions