India Languages, asked by arjunbishnoi1011, 3 months ago

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
कोमल कोमल फूल निराले
रंग बिरंगे ये मतवाले ।
खुशबू है अंग अंग समाई
सारी बगिया है महकाई ।
डोल रही है डाली डाली
बोल रही है कोयल काली ।
सर्दी गर्मी सहते फूल
हमें न तोड़ो कहते फूल ।
फूलों जैसे तुम बन जाओ
घर आँगन सबको महकाओ ।
(I)फूल कैसे हैं ?
(क) कठोर (ख) कोमल (ग) सख्त (घ) नुकीले
(II) फूलों के अंग अंग में क्या समाया हुआ है ?
(क) खुशबू (ख) बदबू (ग) दुर्गंध (घ) सौगंध
(III) डाली डाली घूम कर कौन बोल रही है ?
(क) कौआ (ख) कबूतर (ग) मैना (घ) कोयल
(IV) फूल क्या कहते हैं ?
(क) शांत रहो (ख) दौड़ो मत (ग) हमें न तोड़ो (घ) हमें न छुओ
(V) कवि हमसे कैसा बनने के लिए कहता है ?
(क)काँटों जैसा (ख) फूलों जैसा (ग) कोयल जैसा (घ) सूरज जैसा
खंड – ख

Answers

Answered by rishu536736
2

Explanation:

| .कोमल

||. खुशबू

|||. कोयल

|V. हमें न तोडो

V. फूलों जैसा

Similar questions