Hindi, asked by manisha56964, 3 months ago

निम्नलिखित पद्यांश पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
तो विनती है यही,
कभी मत उस दुनिया को खोना,
पेड़ों को मत कटने देना,
न चिड़ियों को रोना।
(क) कवि किससे विनती कर रहा है?
(ख) किस दुनिया को न खोने देने का निर्देश दिया गया है?
(ग) चिड़ियों के रोने का क्या कारण हो सकता है?
(घ) पेड़ों को कौन काट रहा है और क्यों?
Please Answer In Hindi ​

Answers

Answered by Anonymous
3

अनावश्यक विस्तार से बचें, लेकिन विषय से न हटें। आपको भले ही संक्षेप में अपने अनुच्छेद को पूरा करना है, परन्तु आपको ये भी ध्यान रखना है कि आप अपने विषय से न भटक जाएँ।

(6) शब्द-सीमा को ध्यान में रखकर ही अनुच्छेद लिखें। ऐसा करने से आप अपने अनुच्छेद में ज्यादा-से-ज्यादा महत्वपूर्ण बात लिखने की ओर ध्यान दे पाएँगे

Answered by bhumikaguptavis2010
0

Answer:

1) कवि इस चीज की विनती कर रहा है कि कोई भी इंसान पेड़ ना काटे और और दुनिया को नष्ट ना होने दें और हम पक्षी और जानवरों का घर ना उजड़े।

2)कवि उस दुनिया को खोने ना देने का निर्देश दे रहा है जो दुनिया हरी-भरी है और जिस में पशु पक्षी खुशी से रह रहे हैं।

3 )चिड़ियों के रोने का यह कारण हो सकता है कि उनका घर टूट जा रहा है और कोई पेड़ भी नहीं बच रहा है कि वह नया घर बना सके ।

4) पेड़ों को हम मनुष्य काट रहे हैं क्योंकि हम लोग अपने फायदे के लिए पेड़ काट रहे हैं और लकड़ी से हम घर आदि बना रहे हैं लेकिन यह नागरिक जीवन के लिए अभिशाप हो सकता है।

please mark me a brainliest

Similar questions