Hindi, asked by Lokita8159, 1 year ago

निम्नलिखित रेखांकित पदों का पद-परिचय दीजिए मनुष्य केवल भोजन करने के लिए जीवित नहीं रहता है, बल्कि वह अपने भीतर की सूक्ष्म इच्छाओं की तृप्ति भी चाहता है।

Answers

Answered by bhatiamona
16

पद-परिचय दीजिए मनुष्य केवल भोजन करने के लिए जीवित नहीं रहता है, बल्कि वह अपने भीतर की सूक्ष्म इच्छाओं की तृप्ति भी चाहता है।

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम,विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंधबोधक ,आदि को बताया जाता है|

मनुष्य केवल भोजन करने के लिए जीवित नहीं रहता है, बल्कि वह अपने भीतर की सूक्ष्म इच्छाओं की तृप्ति भी चाहता है।

मनुष्य- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एक वचन, कर्ताकारक

वह- पुरुष वाचक सर्वनाम, पुल्लिंग , एक वचन, कर्ताकारक

 सूक्ष्म- विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन

 चाहता है- सकर्मक क्रिया, एक वचन, पुल्लिंग, एकवचन

Read more

Vah Mujhse Delhi mein mila tha vah ka pad Parichay bataiye​

https://brainly.in/question/14661020

Answered by swetakumari27
5

Explanation:

answer of this question

it is helpful then hit the like ❤️and

please vote me

Attachments:
Similar questions