Hindi, asked by meenabhatt134, 18 days ago

निम्नलिखित रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखिए एक धनी राजा -बहुत सारे नौकर -एक दिन आभूषणों की पेटी का खो जाना -राजा ने सब नौकरों को एक छड़ी दी-चोर की छड़ी एक इंच लम्बी हो जाएगी-दूसरे दिन नौकरों को छड़ी लेकर उपस्थित होने का आदेश -चोर नौकर का छड़ी को एक इंच छोटा कर देना -चोर का पकडे जाना -सज़ा देना​

Answers

Answered by vandanaarun11
3

Answer:

एक राज्य में एक राजा रहता था। बह बहुत धनी था। उसने अपनी सेवा के लिए बहुत सारे नोकर रखे थे। एक दिन राजा की आभूषण की पोटली खो गयी राजा ने पोटली बहुत ढूढि लेकिन उसे पोटली नही मिली। उसने एक उपाय सोचा उसने सभी नोकर को एक एक छड़ी दी। और कहा कि जो चोर होगा उसकी छड़ी एक इंच लंबी हो जाएगी। और कहा कल छड़ी लेकर उपस्थित होने का आदेश दिया । जो नोकर चोर थे उन्होंने अपनी छड़ी को एक इंच छोटा कर लिया ।और राजा ने अगले दिन सबकी छड़ी नापी पर चोर की छड़ी छोटी थी । चोर पकड़े गए और उन्हें सजा मिली ।

Similar questions