Hindi, asked by lkusum9108, 11 months ago

निम्नलिखित रचनाएँ आधुनिक काल के किस-किस युग में लिखी गयीं ?
(1) श्रृंखला की कड़ियाँ, (2) चित्रलेखा, (3) कामायनी ।

Answers

Answered by roshinik1219
0

आधुनिक काल की रचनाएँ

Step-by-step explanation:

शृंखला की कड़ियाँ:

  • इसका प्रकाशन 1942 ई. में हुआ था
  • यह महादेवी वर्मा के द्वारा रचित है।

चित्रलेखा:

  • इसका प्रकाशन 1934 ई. में हुआ था
  • भगवती चरण वर्मा द्वारा रचित हिन्दी उपन्यास है|

कामायनी:

  • इसका प्रकाशन 1936 ई. में हुआ था
  • आधुनिक छायावादी युग की एक रचना है|
  • जयशंकर प्रसाद ने लिखा था

Similar questions