निम्नलिखित सूचनाओं के आधार पर प्रेरणादायक कहानी लिखिए और उसका उपयुक्त शीर्षक भी दीजिए ।
किसान के बेटे -- आलसी व आपसी व झगड़े-- किसान परेशान -- किसान का बीमार पड़ना -- बेटों को सुधारने का उपाय सोचना-- एक-एक लकड़ी काटने को कहना -- चारों लकड़ियाँ एक साथ बाँधना -- उन्हें तोड़ने को कहना -- तोड़ने में असमर्थ होना।
Answers
किसान और चार आलसी बेटे*
किसान और चार आलसी बेटे की प्रेरणादायक कहानी-
एक किसान था .उसके चार बेटे थे और चारो बेटे बहुत ही आलसी थे. वह कुछ भी कामकाज नहीं करते थे .किसान दिन भर अपने खेत में काम करता था और कोई भी लड़का उसका हाथ बटाने नहीं आता था. किसान बहुत चिंतित रहता था की उसके मरने के बाद उसके चारों बेटों का क्या होगा. यही बात उसे दिन -रात खाए जाती थी. एक दिन किसान बहुत बीमार हो गया .उसे पता चल गया कि अब उसका अंतिम समय निकट है .उसने अपने चारों बेटों को बुलाया और कहा कि -मैं जानता हूं मेरे मरने के बाद तुम चारों कुछ नहीं करोगे तुम्हारे खाने-पीने का भी ठिकाना नहीं रहेगा ,इसीलिए मैंने खेत में बहुत सारा धन छुपा कर रखा हुआ है ,तुम वह धन खोज कर निकाल लेना और अपनी जिंदगी को आराम से जीना.
Explanation:
tatti tatti tatti tatti tatti tatti tatti tatti tatti tatti