Business Studies, asked by devanandshilpa6019, 11 months ago

निम्नलिखित सूचनाओं से एक बैंक समाधान विवरण 31 मार्च, 2016 को बनाइए—
(i) इस तिथि को रोकड़ बही में बैंक खाते का शेष 3,000 था ।
(ii) 200 का चेक बैंक में जमा किया गया था परन्तु बैंक खाते में अभी तक जमा नहीं हुआ ।
(iii) लेनदारों को 1,800 के दो चेक दिये गये थे, उनमें से बैंक के पास केवल 800 का एक चेक प्रस्तुत किया गया ।
(iv) निम्नलिखित प्रविष्टियाँ पासबुक में की गयी थीं किन्तु रोकड़ बही में उस तिथि तक नहीं लिखे गये थे—
(अ) बैंक व्यय 40
(ब) 200 के बीमा प्रीमियम बैंक द्वारा चुकाया गया था ।
(स) एक ग्राहक द्वारा बैंक में 500 सीधे जमा कर दिए ।

Answers

Answered by annapurna2e
0

For me hindi not coming

Answered by preetykumar6666
1

बैंक समाधान विवरण:

31 मार्च 2016 को, कैशबुक में बैंक खाते की शेष राशि 3,000 थी और 200 का चेक बैंक में जमा किया गया था, लेकिन अभी तक बैंक खाते में जमा नहीं किया गया था।

लेनदारों को 1,800 के दो चेक दिए गए थे, जिसमें से 800 का केवल एक चेक बैंक को प्रस्तुत किया गया था, और बैंक व्यय 40 की प्रविष्टियां पासबुक में बनाई गई थीं, लेकिन उस तारीख तक कैश बुक में नहीं लिखा गया था।

 200 का बीमा प्रीमियम बैंक द्वारा भुगतान किया गया और 500 एक ग्राहक द्वारा सीधे बैंक में जमा किया गया।

Hope it helped...

Similar questions