Hindi, asked by koolkakoli69, 5 hours ago

निम्नलिखित संज्ञा शब्दों का प्रयोग कर 52 से 60 शब्दों की शिक्षा पर कहानी लिखिए | माता पिता घर भलाई क्रोध बच्चे बाजार दुकान​

Answers

Answered by Unknownvk
0

Answer:

उसने तुरंत ही दौड़कर वह टोपी पकड़ ली और अपने कपड़े से धूल झाड़कर तथा पोंछकर उस बूढ़े को दे दी। उसके बाद वे सब लड़के स्कूल चले गए।

गुरुजी ने टोपी वाली यह घटना स्कूल की खिड़की से देखी थी। इसलिए पढ़ाई के बाद उन्होंने सब विद्यार्थियों के सामने वह टोपी वाली बात कही और लीला के काम की प्रशंसा की तथा उन दोनों लड़कों के व्यवहार पर उन्हें बहुत धिक्कारा।

शिक्षा:-

यह कहानी हमें शिक्षा देती है कि हमें कभी भी किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। साथ ही हमें हर जरूरतमंद व्यक्ति की हमेशा मदद करनी चाहिए चाहे वो छोटा हो या बड़ा।

I hope you got your answer.

◉‿◉

Answered by renukakawle4
1

Answer:

राजू नामक एक लड़का था वह बहुत आलसी था वह स्कूल में नहीं चाहता था उसे पढ़ाई से बहुत चिल्लाती थी वह पढ़ाई नहीं करता था 1 दिन उसके स्कूल का रिजल्ट लगा तब उसके माता पिता उसके कम मार्ग की वजह से उस पर वह चिल्ला है और वह रूठ गया मां ने बोला कि जा बाजार से कुछ सामान लेना तब वह घर से निकल गया उसे पता नहीं था कि माता-पिता के क्रोध में उसकी भलाई ही छुट्टी हुई है जब वह दुकान पर गया और बाजार की उस दुकान में एक उसकी उम्र का छोटा लड़का था वह बोला भैया क्या दूं मैं आपको राजू बोला तुम तो बहुत छोटे तुम्हें तो स्कूल जाना चाहिए तब वह छोटा लड़का बोला कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं स्कूल जा सकूं राजू को समझ आया किजो लोग शिक्षा के लिए तरस रहे हम को शिक्षा नहीं मिलती और जिनको मिलते उस को उनकी कदर नहीं होती।

Similar questions