Hindi, asked by premananya5, 1 year ago

निम्नलिखित संकेत-बिन्दुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए -
प्रातः काल की सैर
संकेत-बिंदु-
• क्षितिज पर बिखरी लालिमा -- --------चाँद तारों की रोशनी से नहाया आकाश
------- पेड़ की पत्तियों द्वारा उषा का अभिनन्दन ---
उषाकाल का प्राकृतिक सौंदर्य -------------प्रातः काल से लाभ |​

Answers

Answered by kris2545h
1

Answer:

प्रात: काल के भ्रमण का महत्त्व केवल इसलिए नहीं होता है की वातावरण मनोरम होता है । मन्द-मन्द शीतल समीर हृदय में अत्यन्त आहाद पैदा करती है । चन्द्रमा अपने स्वच्छ प्रकाश के साथ तारागणो सहित ओझल होने जा रहा होता है । पूर्व दिशा की लालिमा बाल अरुण के उदय होने का संकेत दे रही है ।

पक्षियों का कलरव चित्ताकर्षक होता है । सुबह की वायु एक प्रकार की अमृत है । पूर्व दिशा में लाल पक्षी की तरह या काँसे के थाल सदृश बाल रवि, उदय की ओर बढ़ रहा है । कमल, सूर्य-कमल खिल रहे हैं । उपवनों की शोभा द्विगणित हो रही है । उस समय का दृश्य किसको मोहित नहीं करता है । कवि हृदय खिल पड़ता है । हिलोरे लेने लगता है । फूट पड़ती है कमनीय कल्पना कविता बनकर ।

Similar questions