Hindi, asked by as3801504, 1 month ago

निम्नलिखित संकेत बिंदु के आधार पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिए विज्ञापन की दुनिया संकेत बिंदु- प्रस्तावना ,विज्ञापनों का उद्देश्य ,विज्ञापन निर्माताओं को सामाजिक दायित्व, विज्ञापन के लाभ, उप संघार

Answers

Answered by shaikhfarhan4728
7

αиѕωєя

हम जिस युग में जी रहे है, उसमे विज्ञापन की बेहद अहमियत है। आम आदमी अगर किसी भी वस्तु को खरीदने से पूर्व, उनके विज्ञापन देखते है। विज्ञापन अक्सर हमे टीवी, अखबार, रेडियो इत्यादि पर देखने को मिल जाता है। विज्ञापन का तात्पर्य है, किसी भी सामग्री उत्पाद, और सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाना। विज्ञापन किसी भी साधारण वस्तु का इतना अच्छा प्रसार करती है, कि दर्शक उससे सम्मोहित हो जाते है। अगले

अगलेहम जहां भी जाए हमे विज्ञापन देखने को मिलते है। जैसे ही घर से बाहर कदम बढ़ाया, दीवारों, बसों के पीछे और मोबाइल में भी, हर तरफ विज्ञापनों ने हमे घेर रखा है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, इंटरनेट के विभिन्न ब्लोग्स इत्यादि पर विज्ञापन के वीडियो छाए रहते है। आकर्षक तरीके से, लोगो की मांग को ध्यान में रखकर विज्ञापनों को बनाया जाता है। विभिन्न प्रकार के विज्ञापन में आकर्षक और तुकबंदी वाले पंक्तियों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि ग्राहक जल्द उनसे प्रभावित हो जाए।

अगलेहम जहां भी जाए हमे विज्ञापन देखने को मिलते है। जैसे ही घर से बाहर कदम बढ़ाया, दीवारों, बसों के पीछे और मोबाइल में भी, हर तरफ विज्ञापनों ने हमे घेर रखा है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, इंटरनेट के विभिन्न ब्लोग्स इत्यादि पर विज्ञापन के वीडियो छाए रहते है। आकर्षक तरीके से, लोगो की मांग को ध्यान में रखकर विज्ञापनों को बनाया जाता है। विभिन्न प्रकार के विज्ञापन में आकर्षक और तुकबंदी वाले पंक्तियों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि ग्राहक जल्द उनसे प्रभावित हो जाए।विज्ञापन को उर्दू में इशतहार कहा जाता है। अगर हमे नौकरी चाहिए, तो अखबारों और इंटरनेट पर नौकरी करने के लिए तरह तरह के ऐड(विज्ञापन) दिए जाते है। उन विज्ञापनों को देखकर व्यक्ति विज्ञापन पर दिए पते पर पहुंचकर, नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू देता है। स्कूल के अगले साल के एडमिशन की खबर विज्ञापन के पोस्टर के ज़रिये जगह जगह लग जाते है। विज्ञापनों ने आम लोगो से लेकर उच्च वर्ग के लोगो को घेर लिया है। हर छोटी बड़ी सुविधाओं को लोगो तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन कंपनियां प्रस्तुत करती है। विज्ञापन के बिना जीवन अधूरा है।

ही दिन उस वस्तु को मार्किट से खरीद लेते है। किसी भी व्यापार को उंचाईयों तक पहुंचाने में विज्ञापन का बहुत बड़ा हाथ होता है। आये दिन टीवी, रेडियो और सड़को के दीवारों में कपड़ो से लेकर घर बनाने के सीमेंट तक हर प्रकार के विज्ञापन हमे देखने को मिलते है।

------------------------------------------------------

please mark me as brainlist ✍️✍️

Similar questions