निम्नलिखित संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए। संकेत बिंदु: पुस्तक का परिचय _______________पुस्तक का महत्व______________महत्वपूर्ण अंश______________विशेषताएं।
Answers
Answer:
पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र होती है। पुस्तकें हमे ज्ञान देती है, अच्छी सिख देती है, हमारा मनोरंजन करती है, आदि रूप से हमे सबकुछ अपना देती है पर हमसे कुछ नही लेती । यही होती है एक सच्चे मित्र की पहचान, जो अपने मित्र की निःस्वार्थ भावना से मदद करता है।
पुस्तके प्रेरणा की भंडार होती है । उन्हें पढ़ कर जीवन मे कुछ महान कार्य करने की भावना जागती है। मैथली शरण गुप्त जी की पुस्तक” भारत भारती “पढ़ कर कितने ही नौजवानो में आजादी की आंदोलन में हिस्सा लिया था।
पुस्तको के द्वारा ही एक पेढ़ी का ज्ञान दूसरी पेढ़ी तक पहुचता है । यदि हजारो वर्ष पूर्व के ज्ञान को पुस्तके अगले युग तक नई पहुचाती तो शायद एक वैज्ञानिक सभ्यता का जन्म संभव नही हो पाता। पुस्तकें मानव के मनोरंजन में भी परम सहायक सिद्ध होती है। पुस्तके किसी भी विचार, संस्कार या भावना के प्रचार का सबसे शक्तिसाली साधन है।
हर एक विद्यार्थी की अपनी कक्षा के अनुसार दी गयी पुस्तको का वांचन मन लगाकर करना चाहिए । इससे विद्याथियों के चरित्र में सकारात्मक परिवर्तन होता है। पुस्तकों से विद्यार्थियों के साथ छोटे बड़े हर इंसान को आध्यत्म का ज्ञान, अपने कर्तव्यों का पालन, छोटे बच्चों को प्यार और बड़े लोगो को सन्मान तथा मुसीबत में फसे लोगो को धैर्य से सोचने की और शांति के से उपाय खोजने की शिक्षा मिलती है।
Explanation: