निम्नलिखित संकेतों के आधार पर एक कहानी लिखिए । ( write a story based on the following dire . ) एक घर में बहुत चूहे --------उनसे घर के लोग तंग ---------एक बिल्ली पालना --------चूहों की मुसीबत ---------- मिलकर बचने का उपाय -----------एक चूहे का सुझाव--------- बिल्ली के गले में घंटी--------- चलने पर घटी बजना------- चूहों का सावधान होना-------- बूढ़े चूहे की सलाह -----------घटी बांधना ।
Answers
Answer:
एक बार की बात है । एक घर में बोहूत सारे चूहे आके रहेने लगे थे। उनके आने के बाद घर के लोग बोहुत परेशान हो गए थे। घर के लोग चूहो को भगाने की तरकीब सोचने लगे । फिर उन्होंने सोचा की चूहो का दुश्मन ही उन्हें भगा दे। फिर उन्होंने एक बिल्ली घर में पाला। चूहे जब भी उछल कूद करते या कुछ खाने की कोशिश करते तो बिल्ली उन्हें खा जाती या भगा देती। बिल्ली के डर से बोहूत सारे चूहे घर छोड़ के भाग गए। फिर कुछ चूहो ने बिल्ली से बचने कि उपाय ढूंढा । फिर उन्हें सुझाव आया की क्यूना बिल्ली के गले में घंटी बांध दियाजाए। फिर उनमें से एक ने कहा की कोन ? कोन बिल्ली के गले में घंटी बांधओगे ?फिर उन्होंने हर एक चूहे से पूछा गया लेकिन किसीने ने अपनी जान को दाओ में नहीं लगाना चाहताथा। फिर उनमें से एक एक कर घर छोड़ दिया । और वो घर साती से रहेनें लगा।
conclusion: बड़ी बड़ी बात करना आसान है मगर करना मुस्किल