निम्नलिखित संख्याओं के वर्ग के बीच में कितनी संख्याएँ हैं?
(i) 12 और 13 (ii) 25 और 26 (ii) 99 और 100
Answers
Answer and Step-by-step explanation:
(i) दिया है : 12 और 13
12² और (12 + 1)² = 13² के बीच में 2n = 2(12) = 24 प्राकृत संख्याएं हैं।
अतः 12 और 13 के बीच 24 प्राकृत संख्याएं हैं।
(ii) दिया है : 25 और 26
25² और (25 + 1)² = 26² के बीच में 2n = 2(25) = 50 प्राकृत संख्याएं हैं।
अतः 25 और 26 के बीच 50 प्राकृत संख्याएं हैं।
(iii) दिया है : 99 और 100
99² और (99 + 1)² = 100² के बीच में 2n = 2(99) = 198 प्राकृत संख्याएं हैं।
अतः 99 और 100 के बीच 198 प्राकृत संख्याएं हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
(i) 49 को 7 विषम संख्याओं के योग के रूप में लिखिए।
(ii) 121 को 11 विषम संख्याओं के योग के रूप में लिखिए।
https://brainly.in/question/10887155
योग संक्रिया किए बिना योगफल ज्ञात कीजिए : (i) 1 + 3 + 5 + 7 + 9
(ii) 1 + 3 + 5 + 7 + 9 + 11 + 13 + 15 + 17 +19
(iii) 1 + 3 + 5 + 7 + 9 + 11 + 13 + 15 + 17 + 19 + 21 + 23
https://brainly.in/question/10887487
Solution :-
I) 12² और 13² के बीच 24 ( अर्थात् 2 × 12 ) संख्याएं है।
II) 25² और 26² के बीच 50 ( अर्थात् 2 × 25 ) संख्याएं है।
III) 99² और 100² के बीच 198 ( अर्थात् 2 × 99 ) संख्याएं है।
Hope it Helps !!!!