निम्नलिखित सारणी किसी गाँव के 100 फार्मों में हुआ प्रति हेक्टेयर (ha) गेंहूँ का उत्पादन दर्शाते हैं :
इस बंटन को 'अधिक के प्रकार के ' बंटन में बदलिए और फिर उसका तोरण खींचिए |
Answers
Answer:
उपरोक्त बंटन को ‘अधिक के प्रकार के ‘ के संचयी बारंबारता बंटन सारणी में नीचे चित्र प्रदर्शित किया गया है।
‘अधिक के प्रकार ’ के तोरण के लिए क्रमित युग्म (order pairs) निम्न प्रकार से हैं :
(50, 100), (55, 98), (60, 90), (65, 78), (70, 54), (75, 16)
संचयी बारंबारता बंटन का तोरण नीचे चित्र में प्रदर्शित किया गया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (सांख्यिकी) के सभी प्रश्न उत्तर
https://brainly.in/question/13052485
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित बंटन किसी फैक्ट्री के 50 श्रमिकों कि दैनिक आय दर्शाता है :
'उपरोक्त बंटन को एक कम प्रकार ' के संचयी बारंबारता बंटन में बदलिए और उसका तोरण खींचिए |
https://brainly.in/question/13069667#
किसी कक्षा के 35 विधार्थियों कि मेडिकल जाँच के समय, उनके भार निम्नलिखित रूप में रिकॉर्ड किए गए :
उपरोक्त आँकड़ों के 'लिए कम प्रकार का तोरण' खींचिए | इसके बाद माध्यक भार ज्ञात कीजिए
https://brainly.in/question/13069766#