Hindi, asked by economic3529, 1 year ago

निम्नलिखित संस्कृत-पद्यांश/श्लोक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए—
मरणं मङ्गल यत्र विभूतिश्च विभूषणम् ।
कौपीन यत्र कौशेयं सा काशी केन मीयते ।।

Answers

Answered by bhatiamona
25

मरणं मङ्गल यत्र विभूतिश्च विभूषणम् ।

कौपीन यत्र कौशेयं सा काशी केन मीयते ।।

संदर्भ =  इस श्लोक में काशी अर्थात वाराणसी का महत्व बताते हुये काशी के पवित्र और पुण्य यश का बखान किया गया है।

भावार्थ =  जहां पर मृत्यु को प्राप्त होना परम कल्याणकारी और पुण्यदायी हो। जहां पर शरीर पर भस्म धारण करना एक आभूषण धारण करने के समान हो। जहां साधारण सी लंगोट भी रेशमी वस्त्र के समान हो। उस काशी के पुण्यदायी स्वरूप की तुलना किससे की जा सकती है। ऐसी काशी का यश एवं महत्व अतुलनीय है।

Read more

https://brainly.in/question/15930787

निम्नलिखित संस्कृत-पद्यांश/श्लोक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए—

नीर-क्षीर-विवेके हंसालस्य त्वमेव तनुषे चेत् ।

विश्वस्मिन्नधुनान्यः कुलव्रतं पालयिष्यति कः ।।

Answered by anasmultani972
2

Answer:

मरणं मङ्गलं यत्र विभूतिश्च विभूषणम्। कौपीनं यत्र कौशेयं सा काशी केन मीयते ॥

Similar questions