Hindi, asked by skbisht3008, 11 months ago

निम्नलिखित संस्कृत-पद्यांश/श्लोक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए—
किंस्वित् प्रवसतो मित्रं किंस्विन् मित्रं गृहे सतः ?
आतुरस्य च किं मित्रं किंस्विन् मित्रं मरिष्यतः ?
सार्थः प्रवसतो मित्रं भार्या मित्रं गृहे सतः ।
आतुरस्य भिषङ् मित्रं दानं मित्रं मरिष्यतः ।।

Answers

Answered by bhatiamona
3

संस्कृत-पद्यांश/श्लोक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद

प्रसंग – इन श्लोकों में विभिन्न व्यक्तियों के मित्रों में विषय बताया गया है|

प्रवास में रहने वाले का मित्र कौन  है , घर में रहने वाले का मित्र कौन है ? रोगी का मित्र कौन है| मरने वाले का मित्र कौन है|

प्रवास में रहने वाले का मित्र या साथी धन होता है| घर में रहने वाले का मित्र पत्नी होती है| रोगी का मित्र वैध होता है|  

Read more

https://brainly.in/question/15930787

निम्नलिखित संस्कृत-पद्यांश/श्लोक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए—

नीर-क्षीर-विवेके हंसालस्य त्वमेव तनुषे चेत् ।

विश्वस्मिन्नधुनान्यः कुलव्रतं पालयिष्यति कः ।।

Similar questions