Social Sciences, asked by maahira17, 1 year ago

निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-
(क) क्रोड (i) पृथ्वी की सतह
(ख) खनिज (ii) सड़क एवं इमारत बनाने के लिए उपयोग होता है।
(ग) शैल (iii) सिलिका एवं एलुमिना से बनता है।
(घ) चिकनी मिट्टी (iv) इसका एक निश्चित रासायनिक मिश्रण होता है।
(च) सिएल (v) सबसे भीतरी परत
(vi) स्लेट में बदलता है।
vii) शैल के परिवर्तित होने की प्रक्रिया

Answers

Answered by nikitasingh79
7

(क) क्रोड → (v) सबसे भीतरी परत

(ख) खनिज → (iv) इसका एक निश्चित रासायनिक मिश्रण होता है।

(ग) शैल → (ii) सड़क एवं इमारत बनाने के लिए उपयोग होता है।

(घ) चिकनी मिट्टी → (vi) स्लेट में बदलता है।

(च) सिएल → (iii) सिलिका एवं एलुमिना से बनता है।

अतिरिक्त जानकारी :  

शैलों के नाम :   आग्नेय, अवसादी और कायांतरित चट्टानें

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (हमारी पृथ्वी के अंदर) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13735842#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) पृथ्वी की तीन परतें क्या हैं?

(ख) शैल क्या है?

(ग) तीन प्रकार की शैलों के नाम लिखें।

(घ) बहिर्भेदी एवं अंतर्भेदी शैल का निर्माण कैसे होता है?

(च) शैल चक्र से आप क्या समझते हैं?

(छ) शैलों के क्या उपयोग हैं?

(ज) कायांतरित शैल क्या हैं?

https://brainly.in/question/13735853#

सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए-

(क) द्रवित मैग्मा से बने शैल

(i) आग्नेय  (ii) अवसादी (iii) कायांतरित  

(ख) पृथ्वी की सबसे भीतरी परत  

(i) पर्पटी (ii) क्रोड (iii) मैंटल  

(ग) सोना, पेट्रोलियम एवं कोयला किसके उदाहरण हैं? ।

(i) शैल (ii) खनिज (iii) जीवाश्म  

(घ) शैल, जिसमें जीवाश्म होते हैं ।

(i) अवसादी शैल (ii) कायांतरित शैल (iii) आग्नेय शैल  

(च) पृथ्वी की सबसे पतली परत है।

(i) पर्पटी (ii) मैंटल (iii) क्रोड

https://brainly.in/question/13736135#

Answered by shyamawati12
6

Explanation:

this answer is correct like and follo me

Attachments:
Similar questions