निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-
(क) व्यापारिक पवने (i) सूर्य से आने वाली ऊर्जा
(ख) लू (ii) मौसमी पवन
(ग) मानसून (iii) पवन की क्षैतिज गति
(घ) पवन (iv) ओजोन गैस की परत
(v) स्थायी पवन
(vi) स्थानीय पवन
Answers
निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े निम्न प्रकार से है -
(क) व्यापारिक पवने → (v) स्थायी पवन
(ख) लू → (vi) स्थानीय पवन
(ग) मानसून → (ii) मौसमी पवन
(घ) पवन → (iii) पवन की क्षैतिज गति
Explanation:
- व्यापारिक पवनें एक विशेष दिशा में पूरे साल लगातार चलती हैं।
- स्थानीय पवन केवल एक छोटे से क्षेत्र में दिन या वर्ष की एक विशेष अवधि के दौरान चलती हैं।
- मानसूनी हवाएँ बादलों को लेती हैं जिससे मानसून के मौसम में बारिश होती है। यही कारण है कि मानसूनी हवाएँ मौसमी हवाएँ हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (वायु) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14593395#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) वायुमंडल क्या है?
(ख) वायुमंडल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना है?
(ग) वायुमंडल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है?
(घ) मौसम किसे कहते हैं?
(च) वर्षा के तीन प्रकार लिखें।
(छ) वायुदाब क्या है?
https://brainly.in/question/14593802#
सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए-
(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं?
(i) कार्बन डाइऑक्साइड (ii) नाइट्रोजन (iii) ओजोन
(ख) वायुमंडल की सबसे महत्त्वपूर्ण परत है
(i) क्षोभमंडल (ii) बाह्य वायुमंडल (iii) मध्यमंडल
(ग) वायुमंडल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है?
(i) क्षोभमंडल (ii) समताप मंडल (iii) मध्यमंडल
(घ) वायुमंडल की परतों में जब हम ऊपर जाते हैं, तब वायुदाब
(i) बढ़ता है (ii) घटता है (iii) समान रहता हैं
(च) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं।
(i) बादल (ii) वर्षा (iii) हिम
https://brainly.in/question/14593865#
Answer:
I dont know
Explanation:
rxttykftfuk