निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के नाम लिखिए :
(i) AL2(SO4)3
(ii) CaCl2
(iii) K2SO4
(iv) KNO3
(v) CaCO3
Answers
Answered by
39
उत्तर :
सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के नाम निम्न प्रकार से हैं :
(i) Al2(SO4)3 ऐलुमिनियम सल्फेट(Aluminium sulphate) है ।
इसमें उपस्थित आयन : Al³+ और SO4²-
(ii) CaCl2(Calcium chloride) कैल्शियम क्लोराइड है।
इसमें उपस्थित आयन : Ca²+ और Cl¹-
(iii) K2SO4(Potassium sulphate) पोटेशियम सल्फेट है।
इसमें उपस्थित आयन : K¹+ और SO4²-
(iv) KNO3 (Potassium nitrate)पोटेशियम नाइट्रेट है।
इसमें उपस्थित आयन : K¹ और NO3¹-
(v) CaCO3 कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium carbonate) है।
इसमें उपस्थित आयन : Ca²+ और CO3²-
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions