Hindi, asked by meenashi098, 6 hours ago

निम्नलिखित सभी के 5-5 उदाहरण लिखिए -
i) संख्यावाचक विशेषण
ii) परिमाणवाचक विशेषण​

Answers

Answered by sumit70226
2

Answer:

जैसे: आधा, ढाई, सवा, पौने, डेढ़ आदि। क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण : यह विशेषण हमें संख्या के क्रम का बोध कराता है। जैसे: पहला, दूसरा, तीसरा, सातवाँ, आठवाँ, चतुर्थ, ग्यारहवाँ, पचासवाँ आदि।

ऐसे शब्द जिनके माध्यम से वस्तु की निश्चित मात्रा की जानकारी प्राप्त हो, उन शब्दों को निश्चित परिणाम बोधक की श्रेणी में रखा जाता है। उदाहरण: 4 किलो केला, 2 किलो सेव, 6 लीटर पेट्रोल, 30 सेंटीमीटर, 5 मीटर कपड़ा, 10 लीटर पानी आदि।

Explanation:

Mark me the brainliest

Hope It helps

Thanks for the question

Answered by mistisoni196
1

Answer:

i) संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण विशेष्य की निश्चित संख्या का बोध नहीं कराते हैं, अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे- कुछ लड़के, थोड़े पैसे, बहुत पुस्तकें आदि।

ii) परिमाणवाचक विशेषण _ जो विशेषण शब्द संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा अथवा नाप-तोल का बोध कराते हैं, उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे-दो किलो चीनी, चार किलो तेल, थोड़े फल, एक लीटर दूध, एक तोला सोना, थोड़ा आटा आदि।

Hope it's helpful

And plz mark me as brainlist

pleaseeeee o.o

Similar questions