Hindi, asked by shraddha938, 9 months ago

निम्नलिखित समोच्चारित भिन्नार्थक हिंदी शब्दों के अर्थ लिखो तथा उन शब्दों का अलग-अलग
वाक्यों में प्रयोग करो : हार, वार, हल, सीना, ज्वार, सुमन​

Answers

Answered by tanishka3111
50

हार : 1 गले में पहना जाने वाला

2 पराजय

वाक्य: 1. यह हार कितना खूबसूरत है। 2. राहुल ने तो बहुत ही कम समय में हार मान ली।

वार: 1.दिन या दिवस

2. प्रहार

वाक्य : 1. आज कौन सा वार है?

2. हमें किसी के पीठ पीछे उस पर वार नहीं करना चाहिए।

हल- 1. खेत जोतने वाला

2. समाधान.

वाक्य- 1. रामू , जाओ जा जाकर हल ले आओ।

2. इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकालना होगा।

Answered by devilaxami678
19

Answer:

(1) हार =गले में पहने जाने वाला हार, युद्ध में होने वाली पराजय

वाक्य: (i) यह कितना खूबसूरत हार है (ii) राहुल ने बहुत जल्दी हार मान ली

(2) वार= दिन, प्रहार

वाक्य: (i) आज कौन सा वार है? (ii) हमें किसी के पीठ पीछे उस पर वार नहीं करना चाहिए|

(3) हल = खेत जोतने वाला हल, समाधान

(i) राम जाओ जाकर हाल लेकर आओ (ii) इस समस्या का हल जल्दी निकालना होगा

(3) सीना= छाती

वाक्य: (i) गीता ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करके अपने पिता का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया

(4) ज्वार= ज्वार बाजरा आदि के अंतर्गत आता है

(5)सुमन= फूल

वाक्य: अध्यापक ने बताया सुमन का अर्थ फूल होता है

please Mark me as Brainliest

Similar questions