निम्नलिखित समूह में मेल न खाने वाला ज्ञात कीजिए :
(क) कुर्सी, पलंग, मेज़, बच्चा, अलमारी
(ख) गुलाब, चमेली, नाव, गेंदा, कमल
(ग) ऐलुमिनियम, आयरन, ताँबा, चाँदी, रेत
(घ) चीनी, नमक, रेत, कॉपर सल्फेट
Answers
Answer:
क) बच्चा
ख) नाव
ग) रेत
घ) रेत
निम्नलिखित समूह में मेल न खाने वाला निम्न प्रकार से है :
(क) कुर्सी, पलंग, मेज़, बच्चा, अलमारी
उत्तर : (a) बच्चा
(इस के अलावा अन्य सभी चीजें निर्जीव हैं)
(ख) गुलाब, चमेली, नाव, गेंदा, कमल
उत्तर : (b) नाव
(इसे छोड़कर बाकी सभी फूल हैं)
(ग) ऐलुमिनियम, आयरन, ताँबा, चाँदी, रेत
उत्तर : (c) रेत
(इसे छोड़कर अन्य सभी धातु हैं)
(घ) चीनी, नमक, रेत, कॉपर सल्फेट
उत्तर : (d) रेत
(इसे छोड़कर अन्य सभी पानी में घुलनशील हैं)
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (वस्तुओं के समूह बनाना ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15488584#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
5. नीचे कुछ वस्तुओं तथा पदार्थों के नाम दिए गए हैं:
जल, बॉस्केट बाल, संतरा, चीनी, ग्लोब, सेब तथा मिट्टी का घड़ा
इनको इस प्रकार, समूहित कीजिए:
(क) गोल आकृति तथा अन्य आकृतियाँ
(ख) खाद्य तथा अखाद्य
https://brainly.in/question/15489437#
6. जल में तैरने वाली जिन वस्तुओं को आप जानते हैं उनकी सूची बनाइए। जाँच कीजिए और देखिए कि क्या वे तेल अथवा मिट्टी के तेल पर तैरती हैं।
https://brainly.in/question/15489513#