Business Studies, asked by ZoomSTER7373, 1 year ago

निम्नलिखित सम्पत्तियों को स्थायित्व के अनुसार क्रमबद्ध कीजिए—
(i) विनियोग, (ii) रोकड़ हाथ में, (iii) रोकड़ बैंक में, (iv) भूमि व भवन, (v) विविध देनदार, (vi) ख्याति, (vii) यन्त्र व कल, (viii) रहतिया ।

Answers

Answered by jishnu172004
0

Answer:

..............................

Answered by sk6528337
0

सम्पत्तियों को स्थायित्व के अनुसार क्रमबद्ध करना

Explanation:

सम्पत्तियों को स्थायित्व के अनुसार क्रमबद्ध करने से हमारा अभिप्राय है कि उन संपत्तियों को पहले रखा जाए जो सबसे कम स्थायित्व रखती है और तरल स्वभाव की अर्थात जिनको कम समझ में रोकाड में बदला जा सकता है । तथा उन सम्पत्तियों को क्रम में बाद में स्थान दिया जाए जो काम तरल परवर्ती की है।

स्थायित्व या तरलता के आधार पर संपत्तियों का क्रम निम्नलिखित है:

  1. (ii) रोकड़ हाथ में,
  2. (iii) रोकड़ बैंक में,
  3. (viii) रहतिया
  4. (v) विविध देनदार
  5. (vi) ख्याति
  6. (i) विनियोग
  7. (vii) यन्त्र व कल
  8. (iv) भूमि व भवन
Similar questions