Hindi, asked by aarzoo93, 9 months ago

निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह कीजिए---- खान पान​

Answers

Answered by Kapirajmeenu
1

Answer:

खानपान — खान और पान (द्वंद्व समास)

द्वंद समास में दोनों पद प्रधान होते हैं और दोनों पदों के बीच का योजक लुप्त हो जाता है और द्वंद समास बनता है। यहां पर खान और पान के बीच ‘और’ योजक लुप्त हो गया और द्वंद्व समास बन गया

Answered by pandaXop
3

✬ उत्तर ✬

● खान - पान → खान और पान । यह द्वंद्व समास का उदाहरण है।

___________________________

★ द्वंद्व समास किसे कहते हैं ?

  • जिस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं उसे द्वंद्व समास कहा जाता है। इस समास के दोनों पद योजक चिहन (-) के द्वारा जुड़े होते हैं।

=> कुछ उदाहरण

  • माता - पिता ( माता और पिता )

  • भाई - बहन ( भाई और बहन )

  • थोड़ा - बहुत ( थोड़ा और बहुत )

  • स्त्री - पुरुष ( स्त्री और पुरुष )

  • राजा - रानी ( राजा और रानी )

  • दिन - रात ( दिन और रात )

  • देव - दानव ( देव और दानव )

  • सुबह - शाम ( सुबह और शाम )

  • दाल - भात ( दाल और भात )

  • शिव - पार्वती ( शिव और पार्वती )
Similar questions