Hindi, asked by ankit3922, 10 months ago

निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह कीजिए तथा समास का नाम भी लिखिए पितांबरधारी​

Answers

Answered by MrPrince07
4

Explanation:

नए शब्द बनाने के लिए जिन प्रक्रियाओं का प्रयोग किया जाता है उनमें समास प्रमुख है।

‘समास’ शब्द का अर्थ है-संक्षिप्त करने की प्रक्रिया या संक्षेपीकरण अर्थात् जब दो या दो से अधिक शब्दों को पास-पास लाकर एक नया सार्थक शब्द बनाया जाता है तो शब्दों को इस तरह संक्षेप करने की प्रक्रिया को समास कहते हैं; जैसे –

You can also download Class 10 Science to help you to revise complete syllabus and score more marks in your examinations.

हवन के लिए सामग्री = हवन सामग्री

कमल के समान नयन है जिसके अर्थात् श्रीराम = कमलनयन

नियम के अनुसार = नियमानुसार

गायों के लिए शाला = गौशाला

डाक के लिए खाना (घर) = डाकखाना

समस्त पद – सामासिक प्रक्रिया में बने नए शब्द को समस्त पद कहते हैं; जैसे –

पुस्तक के लिए आलय = पुस्तकालय

समुद्र तक = आसमुद्र

राजा और रानी = राजा-रानी

पूर्व पद – समस्त पद के पहले पद को पूर्व पद कहते हैं; जैसे –

राजा का कुमार = राजकुमार

मन से चाहा हुआ = मनोवांछित

देश के लिए भक्ति = देशभक्ति

इन समस्त पदों में राज, मनो और देश पूर्व पद हैं।

उत्तर पद-समस्त पद के अंतिम पद को उत्तर पद कहते हैं; जैसे –

स्थिति के अनुसार = यथास्थिति

प्रत्येक दिन = प्रतिदिन

नीला है गगन = नीलगगन

इन समस्त पदों में स्थिति, दिन और गगन उत्तर पद हैं।

समास-विग्रह-समस्त पद में प्रयुक्त शब्दों को पहले जैसी स्थिति में लाना अर्थात् अलग-अलग करना समास-विग्रह कहलाता है; जैसे –

समास की विशेषताएँ –

(i) समास में दो या दो से अधिक पदों का मेल होता है।

(ii) समास में शब्द पास-पास आकर नया शब्द बनाते हैं।

(iii) पदों के बीच विभक्ति चिह्नों का लोप हो जाता है।

(iv) समास से बने शब्द में कभी उत्तर पद प्रधान होता है तो कभी पूर्व पद और कभी-कभी अन्य पद। इसके अलावा कभी कभी दोनों पद प्रधान होते हैं

Answered by sukhpaladhiwal681
1

that is your answer are you doing your work regularly

Attachments:
Similar questions