Hindi, asked by narenderrambass2831, 8 months ago

निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए |
क. राजदूत
ख. त्रिमूर्ति
ग. वीरपुरुष
घ. सुख-दुःख​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए सभी सामासिक पदों का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

क. राजदूत

समास विग्रह ⦂ राज का दूत

समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास

तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है, और प्रथम पद गौण होता है।  

ख. त्रिमूर्ति

समास विग्रह ⦂ तीन मूर्तियों समाहार

समास भेद ⦂ द्विगु समास

द्विगु समास में प्रथम पद एक संख्यवाचक विशेषण होता है, और दूसरा पद किसी समूह या समुदाय आदि का बोध कराता है।

ग. वीरपुरुष

समास विग्रह ⦂ वीर है जो पुरुष

समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास

तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है, और प्रथम पद गौण होता है।

घ. सुख-दुःख​

समास विग्रह ⦂ सुख और दुःख

समास भेद ⦂ द्वंद्व समास

द्वंद्व समास में दोनो पद प्रधान होते हैं, और एक दूसरे पूरक या विलोम होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions