निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम लिखो।
आत्मबल, रणनीति, लोकगीत, भावपूर्ण, सेनानायक और रणकौशल
Answers
1 आत्मबल का समास विग्रह है (आत्मा का बल) और समास का नाम है (तत्पुरुष समास )
2 रणनीति का समास विग्रह है (रण की नीति ) और समास का नाम है (तत्पुरुष समास )
3 लोकगीत का समास विग्रह है (लोक (जनता) का गीत ) और समास का नाम है (तत्पुरुष समास )
4 भावपूर्ण का समास विग्रह है (भावपूर्ण - भाव से पूर्ण ) और समास का नाम है (तत्पुरुष समास )
5 सेनानायक का समास विग्रह है (सेना का नायक) और समास का नाम है (तत्पुरुष समास )
6 रणकौशल का समास विग्रह है (रण में कौशल) और समास का नाम है (तत्पुरुष समास )
समास की परिभाषा : -
'समास' शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है 'छोटा रूप'। अतः जब दो या दो से अधिक शब्द (पद) अपने बीच की विभक्तियों का लोप कर जो छोटा रूप बनाते है, उसे समास, सामाजिक शब्द या समस्त पद कहते है।
जैस : 'रसोई के लिए घर' शब्दों में से 'के लिए' विभक्त का लोप करने पर नया शब्द बना 'रसोई घर', जो एक सामासिक शब्द है।
समास छः प्रकार के होते है : -
1. अव्ययीभाव समास
2. तत्पुरुष समास
3. द्वन्द्व समास
4. बहुब्रीहि समास
5. द्विगु समास
6. कर्म धारय समास
तत्पुरुष समास :
यहां पर तत्पुरुष समास है, क्योंकि तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है। यहाँ पर द्वितीय पद प्रधान है।
दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।