निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम भी लिखिए :
(i) कुलश्रेष्ठ, (ii) अष्टसिद्धि
Answers
निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम भी लिखिए :
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते है।
(i) कुलश्रेष्ठ : कुल में श्रेष्ठ
कुलश्रेष्ठ में तत्पुरुष समास होता है |
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
(ii) अष्टसिद्धि :अष्ट सिद्धियों का समूह
अष्टसिद्धि में द्विगु समास होता है |
द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है और वह किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12887727
(ख) समस्त पदों का विग्रह करके समास का नाम लिखिए-
(0 रातों-रात
(i) रसोईघर
(i) दाल-चावल