निम्नलिखित शब्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए तथा उचित शीर्षक दीजिए : वृक्ष ,अंतरिक्ष, पुस्तक, कैमरा
Answers
दिये गये शब्दों के आधार पर कहानी लेखन इस प्रकार होगा...
वृक्ष ,अंतरिक्ष, पुस्तक, कैमरा
मोहन एक गरीब घर का लड़का था, लेकिन वह पढ़ने में बेहद मेधावी छात्र था। उसे अंतरिक्ष की दुनिया में बड़ी रुचि थी और वह एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहता था। इस कारण वह पुस्तकालय से लेकर अंतरिक्ष संबंधी पुस्तकें पढ़ता रहता था। उसका सपना था कि वह बड़ा होकर अंतरिक्ष यात्री बनकर अंतरिक्ष में जाएं और अपने कैमरे से अंतरिक्ष की तस्वीरें खींचे। लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उसे लग रहा था कि उसका सपना पूरा होगा कि नहीं।
मोहन कक्षा के अध्यापक उसकी रुचि को जानते थे। वह एक नेकदिल व्यक्ति थे उन्होंने उसकी परेशानी समझ ली और अपने एक मित्र से मिलवाया जो स्वयं अंतरिक्ष वैज्ञानिक थे और अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग करते रहते थे। उनके घर में एक छोटी सी वेधशाला थी जहां वह दूरबीन आदि की सहायता से अंतरिक्ष संबंधी अध्ययन करते रहते थे। उन्होंने मोहन की रूचि जानकर उसे प्रोत्साहित किया और कहा कि तुम्हारा अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने का सपना अवश्य पूरा होगा। उन्होंने उसे रोज अपने मार्गदर्शन में ट्रेनिंग देने का फैसला ले लिया।
मोहन बड़ा खुश हुआ। वो रोज एक-दो घंटे वैज्ञानिक प्रयोगशाला में उनकी दूरबीन आदि के माध्यम से अंतरिक्ष संबंधी अध्ययन करता और उनसे नई-नई बातें सीखता। वैज्ञानिक महोदय ने मोहन को एक कैमरा भी भेंट में दिया और कहा कि तुम इससे प्रकृति के सुंदर सुंदर दृश्य खींचा करो इसे तुम्हें दृश्य खींचने का अभ्यास होगा और जब तुम बड़े हो जाओगे वैज्ञानिक बनकर अंतरिक्ष यात्रा पर जाओगे तो अपने कैमरे से अंतरिक्ष के दृश्य खींचने में आसानी होगी।
इस तरह मोहन पढ़ाई करता रहा और वैज्ञानिक महोदय से प्रशिक्षण लेता रहा था। अंततः अपने परिश्रम से वो बड़ा होकर एक सफल अंतरिक्ष वैज्ञानिक बन गया और ‘इसरो’ अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप नियुक्त हुआ। एक दिन उसको अंतरिक्ष यात्री बन कर एक बड़े अंतरिक्ष अभियान पर जाने का मौका मिला। उसने अपने कैमरे से अंतरिक्ष की जीती जागती तस्वीरें और अपना बचपन का सपना पूरा किया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○