निम्नलिखित शब्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए।
तथा उचित शीर्षक दीजिए। एक गाँव-एक छोटा बच्चा-
कौए का गावकरी को सताना-चावल केपापड-अलमारी।
Answers
किसी गांव में एक बूढ़ी औरत रहती थी वह बहुत ही शांत और सुंदर स्वभाव की थी एक बार उसने थाली में चावल रख दिया और अपने बेटे से कहा कि वह इस चावलों का ध्यान रखें कुछ समय बाद एक कौवा उड़ कर आया और उसने उस चावलों को खाना स्टार्ट कर दिया उसने उस छोटे से बच्चे ने कई बार उसका हुए को उड़ाने की कोशिश की पर वह कौवा उड़ कर वापस चावल खाने के लिए आ जाता था फिर जब वह छोटा लड़का रोने लगा तब वह कौवा उससे बोला क्या हुआ तुम रो क्यों रही हो तो उस छोटे बच्चे ने कहा कि मेरी मां बूढ़ी है और वह कुछ काम नहीं कर पाती है हमारे पास खाने के लिए कुछ ही चावल थे वह भी तुमने खा लिया अब हम क्या खाएंगे यह कह कर वह बच्चा और रोने लग गया फिर उसको मैंने उसे बुलाया और कहा कि तुम गांव के पीछे वाले पेड़ पर आ जाना फिर वह लड़की शाम को उस पेड़ पर जाती है वह कौवा उसे ऊपर बुलाता है और उस पेड़ के ऊपर तीन अलमारियां होती है उसमें से एक अलमारी को खोलने के लिए कवर उस लड़के को कहता है वह बच्चा एक अलमारी खुलता है उसमें बहुत सारे पैसे होते और गहने होते हैं कौवा कहता है तुम जितना चाहो उतना लेकर जा सकते हो वह बच्चा उसको उठाता है और खुशी-खुशी घर चला जाता है।