Hindi, asked by pritamolwagh, 7 months ago

निम्नलिखित शब्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए।
तथा उचित शीर्षक दीजिए। एक गाँव-एक छोटा बच्चा-
कौए का गावकरी को सताना-चावल केपापड-अलमारी।

Answers

Answered by Ashwinisharma59
1

किसी गांव में एक बूढ़ी औरत रहती थी वह बहुत ही शांत और सुंदर स्वभाव की थी एक बार उसने थाली में चावल रख दिया और अपने बेटे से कहा कि वह इस चावलों का ध्यान रखें कुछ समय बाद एक कौवा उड़ कर आया और उसने उस चावलों को खाना स्टार्ट कर दिया उसने उस छोटे से बच्चे ने कई बार उसका हुए को उड़ाने की कोशिश की पर वह कौवा उड़ कर वापस चावल खाने के लिए आ जाता था फिर जब वह छोटा लड़का रोने लगा तब वह कौवा उससे बोला क्या हुआ तुम रो क्यों रही हो तो उस छोटे बच्चे ने कहा कि मेरी मां बूढ़ी है और वह कुछ काम नहीं कर पाती है हमारे पास खाने के लिए कुछ ही चावल थे वह भी तुमने खा लिया अब हम क्या खाएंगे यह कह कर वह बच्चा और रोने लग गया फिर उसको मैंने उसे बुलाया और कहा कि तुम गांव के पीछे वाले पेड़ पर आ जाना फिर वह लड़की शाम को उस पेड़ पर जाती है वह कौवा उसे ऊपर बुलाता है और उस पेड़ के ऊपर तीन अलमारियां होती है उसमें से एक अलमारी को खोलने के लिए कवर उस लड़के को कहता है वह बच्चा एक अलमारी खुलता है उसमें बहुत सारे पैसे होते और गहने होते हैं कौवा कहता है तुम जितना चाहो उतना लेकर जा सकते हो वह बच्चा उसको उठाता है और खुशी-खुशी घर चला जाता है।

Similar questions