निम्नलिखित शब्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए तथा उचित शीर्षक दीजिए : अलमारी, गिलहरी, चावल के पापड़, छोटा बच्चा।
Answers
मैं एक दिन मां के साथ छत पर चावल के पापड़ सूखा रही थी। तभी मैंने एक छोटे बच्चे को एक नन्हें से गिलहरी के साथ देखा। वह छोटा बच्चा उस नन्ही गिलहरी को तंग कर रहा था।
मैं मां से बोलकर उस छोटे बच्चे के पास गई और उससे गिलहरी को तंग करने का कारण पूछी तो वह कहने लगा की उसको गिलहरी को तंग करने में मजा आ रहा है। मैंने छोटे बच्चे से गिलहरी को मुझे देने को कहा उसने कहा कि वह पैसे लेगा। मैंने कहा छोटे बच्चे को रूकने के लिए और मैं अपनी अलमारी से कुछ पैसे लाकर उसे छोटे बच्चे को दी। तब जाकर नन्ही गिलहरी मेरे पास आई।
फिर वह और मैं हमेशा साथ रहते हैं।
Answer:
वन्य जीवन प्रकृति का उपहार है और इसकी गिरावट से पारिस्थितिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और इसलिए वन्य जीवों की रक्षा की तत्काल आवश्यकता है। इसलिए, विनाश से वन्य जीवों की रक्षा के लिए, भारतीय संसद ने वर्ष 1972 में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम पारित किया।