Hindi, asked by arkkhan8286gmailcom, 5 months ago

निम्नलिखित शब्दों के आधार पर मुहावरे लिखकर उनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो।
ईंट
जान
पानी
खिचडी

Answers

Answered by shishir303
15

प्रश्न में दिये शब्दों के आधार पर मुहावरे, उनका अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा...

ईंट...

ईंट से ईंट बजा देना

अर्थ ➲ पूरी तरह नष्ट कर देना अथवा जबरदस्त मुकाबला करना।

वाक्य प्रयोग : चीन ने यदि भारत की तरफ आँख उठाकर भी देखा तो हम उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे, ये नया भारत है।

जान...

जान हथेली पर रखकर चलना

अर्थ ➲ अपनी जान की परवाह न करना, खतरों से खेलना।

वाक्य प्रयोग : भारत-चीन की सीमा पर देश की रक्षा में जुटे सैनिक इस कड़ाके की ठंड में अपनी जान हथेली पर रखकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं।

पानी...

शर्म से पानी-पानी होना

अर्थ ➲  बेहद शर्मिंदा होना, लज्जित होना, बेइज्जती होना।

वाक्य : रमेश के परीक्षा में बेहद कम अंक आने पर जब उसके कक्षाध्यापक ने भरी कक्षा में उसको डांटा तो वह शर्म से पानी-पानी हो गया

खिचड़ी...

बीरबल की खिचड़ी पकाना

अर्थ ➲  किसी काम का पूरा ना होना, किसी काम को करने मे ज्यादा समय लेना।

वाक्य प्रयोग : तुम्हे जो विद्यालय से गृहकार्य मिला है, वो तुम इतनी देर से अभी तक कर रहे हो, काम कर रहे हो या बीरबल की खिचड़ी पका रहे हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by farudas2343
0

Answer:

wrong answer. wrong answer. wrong answer. wrong answer. wrong answer.

Similar questions