निम्नलिखित शब्दों के भाववाचक रूप लिखे |
1. पशु
2. बहना
3.सर्व
4. मम
5. चलना
6. प्रभु
Answers
Answered by
2
Answer:
- पशुता , पशुत्व
- बहाव
- सर्वस्व
- ममत्व , ममता
- चाल , चलन
- प्रभुता , प्रभुत्व
Explanation:
परिभाषा : जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
कैसे बनाये भाववाचक संज्ञा ?
भाववाचक संज्ञा अधिकतर जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया आदि शब्दों से बनाई जाती हैं जैसे मनुष्य से मनुष्यता, पशु से पशुता, मित्र से मित्रता आदि। भाववाचक संज्ञा के अंत में आई, आस, इमा, त्व, इ, ता, पण, पा, पन, हट आदि शब्दांश पाए जाते हैं। जैसे- दोस्त से दोस्ती, अहं से अहंकार, ऊपर से ऊपरी इत्यादि।
Similar questions