Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दों की बनावट को ध्यान से देखिए और इनका पाठ भिन्न किसी नए प्रसंग में वाक्य प्रयोग कीजिए −
आकर्षक , यथार्थ ,तटस्थता, कलाभिज्ञ, पदचिह्न, अंकित, तृप्ति, सनातन, लुप्त, जाग्रत, घृणास्पद, युक्तिशून्य, वृत्ति

Answers

Answered by nikitasingh79
22
१.आकर्षक → सूर्यास्त का दृश्य कन्याकुमारी में बहुत आकर्षक होता है।

२. यथार्थ → ग्रामीण जीवन का यथार्थ चित्रण प्रेमचंद के साहित्य में देखने को मिलता है।

३. तटस्थता → हमें न्याय करते समय तटस्थता की नीति अपनानी चाहिए।

४. कलाभिज्ञ → कलादीर्घा में अनेक कलाभिज्ञ इकट्ठा हुए।

५. पदचिन्ह → हमें महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।

६. अंकित → महात्मा गांधी का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।

७. तृप्ति → गंगा स्नान से मुझे बहुत तृप्ति मिली।

८. सनातन → हमें अपने सनातन परंपराओं का पालन करना चाहिए।

९. लुप्त → मुझे देखते ही देखते सुबह का तारा लुप्त हो गया।

१०. जागृत → स्वपन जागृत अवस्था में देखना उचित नहीं है।

११. घृणास्पद → कूड़े का ढेर रखना ही घृणास्पद है।

१२. युक्ति शून्य → मोहन के सभी कथन युक्तिशून्य थे।

१३. वृत्ति → आलोक विनम्र वृत्ति का लड़का है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।
Answered by SweetCandy10
16

Answer:-

१.आकर्षक → सूर्यास्त का दृश्य कन्याकुमारी में बहुत आकर्षक होता है।

२. यथार्थ → ग्रामीण जीवन का यथार्थ चित्रण प्रेमचंद के साहित्य में देखने को मिलता है।

३. तटस्थता → हमें न्याय करते समय तटस्थता की नीति अपनानी चाहिए।

४. कलाभिज्ञ → कलादीर्घा में अनेक कलाभिज्ञ इकट्ठा हुए।

५. पदचिन्ह → हमें महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।

६. अंकित → महात्मा गांधी का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।

७. तृप्ति → गंगा स्नान से मुझे बहुत तृप्ति मिली।

८. सनातन → हमें अपने सनातन परंपराओं का पालन करना चाहिए।

९. लुप्त → मुझे देखते ही देखते सुबह का तारा लुप्त हो गया।

१०. जागृत → स्वपन जागृत अवस्था में देखना उचित नहीं है।

११. घृणास्पद → कूड़े का ढेर रखना ही घृणास्पद है।

१२. युक्ति शून्य → मोहन के सभी कथन युक्तिशून्य थे।

१३. वृत्ति → आलोक विनम्र वृत्ति का लड़का है।

Hope it's help You❤️

Similar questions