निम्नलिखित शब्दों का क्या अर्थ है?
(i) पालन (ii) ऊन कटाई (iii) रेशम कीट पालन
Answers
Answer:
(i) पालन (Rearing) : मांस, और अन्य उपयोगी उत्पादों के लिए पशुओं को खिलाने, चराई, प्रजनन आदि सहित देखभाल करना।
(ii) ऊन कटाई (shearing) : भेड़ों की बालों सहित त्वचा की पतली परत उतारने की विधि को उनकी कटाई कहते हैं।
(iii) रेशम कीट पालन (sericulture) - रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम कीट के पालन को सेरीकल्चर के रूप में जाना जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( रेशों के वस्त्र तक ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13176455#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
संभवत: आपने नर्सरी कक्षा में निम्नलिखित पंक्तियाँ पढ़ी होंगी:
(क) “बा बा ब्लेक शीप हेव यू एनी बूल'
(ख) “मेरी हेड ए लिट्ल लैम्ब, हज फ्लीस वास व्हाइट एस स्नो ‘
ऊपर लिखी पंक्तियों के आधार पर यह बताइए कि
(i). ब्लेक शीप (काली भेड़) के किन भागों में ऊन होती है?
(ii). मेमने (लैम्ब) के सफ़ेद रोमों का क्या तात्पर्य है?
https://brainly.in/question/13177313#
रेशम कीट (अ) कैटरपिलर, (ब) लार्वां है। सही विकल्प चुनिए।
(क) केवल (अ)
(ख) केवल (ब)
(ग) (अ) और (ब)
(घ) नहीं (अ) और न (ब)
https://brainly.in/question/13179701#
Answer:
nimnalikhit shabdon ko paribhashit Karen rearing sharing Iske culture