Hindi, asked by gayatrienterprises19, 9 months ago

. निम्नलिखित शब्दों का लिंग बताइए:
उदाहरण : साथी-पुल्लिंग
लोहा, दुश्मनी, भाव, भावना, धारणा, निर्णय, चरित्र, उद्घाटन, f​

Answers

Answered by srushti378
18

Answer:

लोहा . पुल्लिंग

दुश्मनी .स्त्रीलिंग

भाव. पुलींग

भावना .स्त्री लिंग

धारणा .स्त्रीलिंग

I hope you make me as a BRAINLIST ☺️

Answered by franktheruler
2

दिए गए शब्दो के लिंग निम्न प्रकार से बताए गए है

लोहा - पुल्लिंग

दुश्मनी - स्त्रीलिंग

भाव - पुल्लिंग

भावना - स्त्रीलिंग

धारणा - स्त्रीलिंग

निर्णय - पुल्लिंग

चरित्र - पुल्लिंग

उद्धघाटन - पुल्लिंग

  1. लोहा लोहे को काटता है। इस शब्द में काटता क्रिया से लोहे के पुल्लिंग होने का बोध होता है अतः लोहा पुल्लिंग शब्द है।
  2. दुश्मनी - श्याम ने विकास से कहा , " मेरे साथ दुश्मनी तुम्हे भारी पड़ेगी " इस वाक्य में पड़ेगी शब्द से स्त्रीलिंग का बोध होता है अतः दुश्मनी स्त्रीलिंग शब्द है।
  3. भाव - सरिता ने पुष्पा से कहा, " मेरे कहने का यह भाव नहीं था " इस वाक्य में था शब्द से पुल्लिंग होने का बोध होता है अतः भाव पुल्लिंग शब्द है।
  4. भावना : जिन लोगों की भावना अच्छी होती है , उन लोगो के कार्य स्वयं ही हो जाते है। इस वाक्य में " अच्छी होती " शब्दो से स्त्रीलिंग का बोध होता है अतः भावना स्त्रीलिंग शब्द है।
  5. धारणा - शशि के बारे में मेरी गलत धारणा थी इस वाक्य में " थी " शब्द से स्त्रीलिंग का बोध होता है अतः धारणा स्त्रीलिंग है।
  6. निर्णय - शर्मा जी ने बिल्कुल सही निर्णय लियाइस वाक्य में " लिया " शब्द से पुल्लिंग का बोध होता है अतः निर्णय पुल्लिंग शब्द है।
  7. चरित्र : सीता चरित्र अच्छा व पवित्र था। इस वाक्य " था" शब्द से पुल्लिंग का बोध होता है अतः चरित्र पुल्लिंग शब्द है।
  8. उद्धघाटन - आज शहीद के शो रूम का उद्धघाटन हुआ इस वाक्य में " हुआ" शब्द से पुल्लिंग का बोध होता है अतः उद्धघाटन पुल्लिंग शब्द है।

लिंग तीन प्रकार के होते है ,स्त्रीलिंग व पुल्लिंग।

  1. स्त्रीलिंग - संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से स्त्री होने का बोध होता है उसे स्त्रीलिंग कहते है।
  2. पुल्लिंग - संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से पुरुष होने का बोध होता है उसे पुल्लिंग कहते है।
  3. नपुसकलिंग - वे शब्द जो न तो स्त्रीलिंग का बोध कराते है न पुल्लिंग का उन्हें नपुसकलिंग कहते है। उदाहरण : फूल

#SPJ 2

Similar questions