Hindi, asked by AnJanabhoiranjana808, 9 months ago

निम्नलिखित शब्दों के लिंग पहचानकर लिखिए
आदमी परंपरा मन शरीर ​

Answers

Answered by purnendukumardas1975
1

Answer:

1. पुल्लिंग

2.स्त्रीलिंग

3.पुल्लिंग

4.पुल्लिंग

Answered by franktheruler
0

लिंग पहचानकर लिखे गए है :

आदमी : पुल्लिंग

परंपरा : स्त्रीलिंग

मन : पुल्लिंग

शरीर : पुल्लिंग

  • आदमी पुल्लिंग शब्द है क्योंकि इस शब्द से पुरुष जाति का पता चलता है। हम क्रिया लिंग के अनुसार प्रयोग में लाते है जैसे आदमी गया , आदमी आया । इन क्रियाओं से पता चलता है कि आदमी पुल्लिंग शब्द है।
  • परंपरा स्त्रीलिंग शब्द है क्योंकि इस शब्द से स्त्री जाति के होने का पता चलता है। जब हम कहते है कि यह हमारी पुरानी परंपरा है तो पुरानी शब्द से इसके स्त्रीलिंग होने की जानकारी मिलती है।
  • मन पुल्लिंग शब्द है क्योंकि इस शब्द से पुरुष जाति के होने का पता चलता है।हमारा मन बदलता रहता है , इस वाक्य में बदलता शब्द से पता चलता है कि यह शब्द पुल्लिंग है।
  • शरीर पुल्लिंग शब्द है क्योंकि इससे पुरुष जाति के होने की जानकारी मिलती है। हम कहते है , मेरा शरीर दुबला हो गया है , तब इस वाक्य में दुबला शब्द पुल्लिंग है इससे शरीर के पुल्लिंग होने की जानकारी मिलती है।

#SPJ6

Similar questions