Hindi, asked by spshah7144, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दों के मानक रूप लिखें।सबद, मिरितु, पेम, सिस्टि, दोसर, गाहक, अंब्रित

Answers

Answered by neetu8581055881
8

Answer: शब्द, मृत्यु, प्रेम, सृष्टि, ग्राहक, अमृत।

Answered by shishir303
8

प्रश्न में पूछे गये शब्दों का मानक रूप निम्नानुसार होगा।

मिरितु — मृत्यु

पेम — प्रेम

सिस्टि — सृष्टि

दोसर — दूसरा

गाहक — ग्राहक

अंब्रित — अमृत

उक्त शब्द हिंदी भाषा की ही एक बोली भोजपुरी और कुछ अन्य देसी बोलियों में प्रयुक्त होते हैं, हिंदी में इनका शुद्ध मानक रूप प्रयुक्त होगा।

मानक भाषा की परिभाषा —

किसी भाषा के लंबे समय तक प्रचलन की अवधि में उसके कुछ शब्दों में अशुद्धि उत्पन्न हो जाती है अर्थात किसी शब्द को लिखने के एक से अधिक रूप प्रचलन में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में भाषा में एकरूपता लाने के लिये उन एक से अधिक रूपों में लिखे जाने वाले शब्दों के जिस रूप को शुद्ध रूप की मान्यता दी जाती है वह उस शब्द का मानक रूप कहलाता है।

Similar questions