Hindi, asked by subhash94purkam, 18 days ago

निम्नलिखित शब्दों के प्रचलित हिंदी रूप लिखिए

1. बादर

2. बिपति​

Answers

Answered by sandipsagare8588
9

Answer:

Explanation:

1. बादर ------ बादल       (र------ल )

2. बिपति-----    विपत्ति     (ब----व )

Answered by vikasbarman272
0

विपत्ति शब्द का प्रचलित हिंदी रूप विपत्ति होगा।

बादर का प्रचलित हिंदी रूप है बादल।

  • विपत्ति का अर्थ संकट, मुसीबत ,।
  • यदि हम देखे की प्रचलित रूप किसे कहते हैं तो किसी शब्द का प्रचलित रूप वह होता है जो आम बोलचाल की भाषा में प्रयोग किया जाता है।
  • यानी जिसे बड़े स्तर पर मान्यता मिली होती है ।बहुत से शब्द देशी होते हैं जो क्षेत्रीय या आंचलिक स्तर पर अधिक लोकप्रिय होते हैं।
  • किसी भी क्षेत्र में जो रोजमर्रा के जीवन में प्रयुक्त शब्द होते हैं वह प्रचलन में होते हैं उसे ही प्रचलित रूप कहा जाता है।
  • हिंदी के ऐसे बहुत सारे शब्द है जिसके प्रचलित रूप निम्नलिखित है। जैसे उदाहरण के रूप में- मछरी का है मछली प्रचलित रूप । सीत का है शीत।
  • प्रचलित शब्द का पर्यायवाची होता है जारी । चलता हुआ । जिस का चलन हो। जैसे, प्रचलित प्रथा प्रचलित सिक्का प्रचलित नाम आदि।

For more questions

https://brainly.in/question/1920504

https://brainly.in/question/13953554

#SPJ3

Similar questions