Hindi, asked by vickybalguher03, 8 hours ago

निम्नलिखित शब्दों की पहचान करके उनके सामने संज्ञा का भेद लिखो
1. सरलता
2. जनता
3. कपड़ा
4. रामायण​

Answers

Answered by Anonymous
46

Answer:

उत्तर :-

निम्नलिखित शब्दों की पहचान करके उनके सामने संज्ञा का भेद लिखो :-

  • ➱ 1. सरलता = भाववाचक संज्ञा
  • ➠ 2. जनता = समूहवाचक संज्ञा
  • ➱ 3. कपड़ा = जातिवाचक संज्ञा
  • ➠ 4. रामायण = व्यक्तिवाचक संज्ञा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

संज्ञा :

किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु या भाव आदि के नाम का बोध करने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं I संज्ञा का अर्थ है :- पहचान या ज्ञान करवाने वाला l

संज्ञा के भेद :

संज्ञा के मुख्य तीन भेद होते हैं :-

⠀↝ (1) व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान विशेष के नाम का ज्ञान होता है, व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं l

⠀↝ (2) जातिवाचक संज्ञा :- जिन संज्ञा शब्दों से किसी प्राणी, नाम या वस्तु की संपूर्ण जाति का बोध होता है उसे जातिवाचक संज्ञा कहलाते हैं l

⠀↝ (3) भाववाचक संज्ञा :- जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी अथवा पदार्थ के गुण, दोष, दशा, अवस्था, क्रिया के व्यापार आदि का बोध होता है वह भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं l

★ संज्ञा के उदाहरण :

  • ➤ घोड़ा तेज दौड़ रहा है l
  • ➤ 'रंगोली' हिंदी की पुस्तक है l
  • ➤ राम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे।
  • ➤ बच्चे खेल रहे हैं।

सर्वनाम :

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं l सर्वनाम नाम का अर्थ है 'सबके लिए नाम' या 'सबका नाम' l

सर्वनाम के भेद :

सर्वनाम के निम्नलिखित के 6 भेद होते हैं :-

  • ➛ (1) पुरुषवाचक सर्वनाम
  • ➛ (2) निश्चयवाचक सर्वनाम
  • ➛ (3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • ➛ (4) संबंधवाचक सर्वनाम
  • ➛ (5) प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • ➛ (6) निजवाचक सर्वनाम

सर्वनाम के उदाहरण :

  • ➤ हम कल घूमने जाएंगे l
  • ➤ यह मेरा खरगोश है l
  • ➤ कल वह विद्यालय नहीं आएगा।
  • ➤ तुम्हारा नाम क्या है?

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

6-निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा शब्द छाँटकर उनके भेद भी लिखे-

(i) बुढ़ापा धीरे-धीरे आ रहा है। (ii) कोयला उपयोगी वस्तु...

https://brainly.in/question/47681129

Similar questions