Hindi, asked by kavyachanap, 11 months ago

निम्नलिखित शब्द का पद परिचय लिखिए :-

हरियाली ,अथवा , एकाएक , देखकर , होता , साहस , बच्चे

Answers

Answered by Anonymous
6

निम्नलिखित शब्दों का पद परिचय-

1) हरियाली - जतिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन

2) अथवा - सर्वनाम, एकवचन

3) एकाएक - भाववाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग

4) देखकर - सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन

5) होता - सकरमक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन

6) साहस - भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन

7) बच्चे - व्यक्तिवचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

Answered by bhatiamona
5

प्रश्न में दिये गये वाक्यों का पद-परिचय इस प्रकार होगा..

  • हरियाली = गुणवाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग
  • अथवा = समुच्चयबोधक (समानाधिकरण)
  • एकाएक = क्रिया विशेषण (रीतिवाचक)
  • देखकर = क्रिया (सकर्मक)
  • होता = क्रिया (सकर्मक), पुल्लिंग, एकवचन
  • साहस = गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन
  • बच्चे = जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक

कोई भी वाक्य अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...

संज्ञा का पद-परिचय

सर्वनाम का पद परिचय

लिंग के भेद

क्रिया का पद-परिचय

क्रिया-विशेषण का पद परिचय  

विशेषण का पद-परिचय

कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध  

संबंधबोधक

समुच्यबोधक

विस्मयबोधक

Similar questions