Hindi, asked by jobankhehra673, 3 months ago

निम्नलिखित शब्दों को संज्ञा के उचित भेद के आधार पर लिखिए फूल भारत हंसी धरती सिपाही शिक्षा गंगा में नर्मदा नदी महानता बहाव अर्जुन हरियाली यमुना को व्यक्तिवाचक जातिवाचक और . में लिखिए​

Answers

Answered by dikshadatt777
2

Answer:

संज्ञा’ (सम्+ज्ञा) शब्द का अर्थ है ठीक ज्ञान कराने वाला। अतः “वह शब्द जो किसी स्थान, वस्तु, प्राणी, व्यक्ति, गुण, भाव आदि के नाम का ज्ञान कराता है, संज्ञा कहलाता है।”

उदाहरणार्थ –

• स्थान—भारत, दिल्ली, जयपुर, नगर, गाँव, गली, मोहल्ला।

• वस्तुएँ—पंखा, पुस्तक, मेज, दूध, मिठाई।

• प्राणी—गाय, चूहा, तितली, पक्षी, मछली, बिल्ली।

• व्यक्ति—राम, श्याम, कृष्ण, महेश, सुरेश।

• गुण, अवस्था या भाव—बचपन, बुढ़ापा, मिठास, सर्दी, सौन्दर्य, अपनत्व।

♦ संज्ञा के भेद –

हिन्दी भाषा मेँ संज्ञा के मुख्य रूप से तीन भेद ही माने गये हैँ—(1)व्यक्तिवाचक संज्ञा (2) जातिवाचक संज्ञा (3) भाववाचक संज्ञा। द्रव्यवाचक और समूहवाचक संज्ञा शब्दोँ को जातिवाचक संज्ञा ही माना जाता है।

Similar questions