Hindi, asked by rajendrabhosale291, 9 months ago

निम्नलिखित शब्द का संधि प्रकार पहचानो । सदाचार *​

Answers

Answered by bhatiamona
12

प्रश्न में दिए गए शब्द का संधि स्वर होगा....

व्यंजन संधि

सदाचार का संधि विच्छेद...

सदाचार = सत् + आचार

संधि का नाम = व्यंजन संधि

जब दो जब किसी व्यंजन स्वर से अथवा जब किसी व्यंजन का दूसरे व्यंजन से मेल होता है तो जो संधि-परिवर्तन होता है, उसे व्यंजन संधि कहते हैं। ऊपर दिये गये सदाचार शब्द में व्यंजन और स्वर का की संधि हो रही है, इसलिये यहाँ पर व्यंजन संधि होगी।

जैसे उदाहरण के लिए....

अनुच्छेद = अनु + छेद

षडानन = षट् + आनन

सज्जन = सत् + जन

उत्कृष्ट = उत् + कृष्ट

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14666388

Sarvadhik ka sandhi viched ​

Similar questions