निम्नलिखित शब्दों का समास पहचानिए :
44. दोषपूर्ण कि
45. प्रयोगशाला
Answers
दिए गए शब्दो का समास विग्रह और उनका भेद इस प्रकार होगा...
दोषपूर्ण ➲ दोष से पूर्ण
समास भेद ➲ तत्पुरुष समास
प्रयोगशाला ➲ प्रयोग की शाला
समास भेद ➲ तत्पुरुष समास
✎... तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है। अर्थात तत्पुरुष समास में उत्तर पद यानि द्वितीय पद प्रधान होता है। प्रथम पद गौण हो जाता है और द्वितीय पद की प्रधानता होती है। समासीकरण करते समय बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है।
जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
समस्त पद बनाइए और समास का नाम भी लिखिएः
1. समय के अनुसार 2. देह रूपी लता ख) विग्रह करके समास का नाम लिखिएः 1. दशासन 2. दाल-भात
https://brainly.in/question/15030566
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
दोषपूर्ण की - दोष से पूर्ण